कोंडागांव पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा गांजा तस्करों पर जारी है सिलसिलेवार कार्यवाही, मध्यप्रदेश के 02 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

कोंडागांव, 02 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी श्री राहुल शर्मा के मार्गदर्शन मे अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के विरूद्व लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के आदेश से जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल का भी गठन किया गया है जिनके द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु नेशनल हाईवे में विशेष निगरानी की जा रही है। जिससे कुछ समय से बड़ी मात्रा में गांजे की जब्ती की गई है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी कड़ी में दिनांक 01.04.22 को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर जगदलपुर कोंडागांव के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं।

मुखबीर सूचना के आधार पर एनएच-30 में मर्दापाल तिराहा के पास पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। तभी जगदलपुर की ओर से संदिग्ध मोटरसाइकिल आते दिखा, जिसे रोक कर चेक किया गया। जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला बैठे थे एवं बीच सीट में प्लास्टिक की बोरी में सामान रखे थे, जिन्हें पूछताछ करने पर उड़ीसा से जगदलपुर आना बताएं एवं प्लास्टिक की बोरी को चेक करने पर बोरी के अंदर 8 भूरे रंग के पैकेट में गांजा रखा मिला जिसका कुल वजन लगभग 17 किलो 200 ग्राम होना पाया गया। बरामद गांजा की बाजार कीमत लगभग 320000 रुपए है।

पुलिस द्वारा उक्त गांजा को जप्त किया गया एवं थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 125/ 22, धारा 20 ‘ख’ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी महिला श्रीमती सिया सोनी पति संजू सोनी, उम्र 40 वर्ष एवं अजहर खान पिता स्वर्गीय गफ्फार खान, उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अजहर खान पिता स्वर्गीय गफ्फार खान, उम्र 36 वर्ष, निवासी जुनारदेव, वार्ड नंबर 7, थाना जुनारदेव, जिला छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश।
  2. सिया सोनी पति संजू सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी जुनारदेव, वार्ड नंबर 7, थाना जुनारदेव, जिला छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश।

जप्त सामग्री

  1. 16 किलो 200 ग्राम गांजा।
  2. टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28 एम 7270 ।

उक्त कारवाही में उपनिरीक्षक नमिता टेकाम, सहायक उपनिरीक्षक सुकेंद्र कश्यप, प्रधान आरक्षक ऋतुराज, मनु राम मरकाम, अशोक मरकाम, रामेश्वर भगत, रविंद्र पांडे एवं योगेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]