जबलपुर, 2 अप्रैल (वेदांत समाचार) मझगवां थाना अंतर्गत खिरहनी कला गांव निवासी दो स्कूली छात्र हिरण नदी में स्नान के दौरान डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। पोस्टमार्टम उपरांत शव स्वजन को सौंप दिए गए। पुलिस के मुताबिक ग्राम खिरहनी कला निवासी राजाराम चौधरी का बेटा अनिल चौधरी (05) अपने साथी नितिन पटेल (07) के साथ सुबह दस बजे के लगभग निकला। काफी देर तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने दोनों की खोजबीन की लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला।
एक किलोमीटर दूर कपड़े मिले: अनुज और नितिन की खोजबीन करते परिजन लगभग एक किलोमीटर दूर हिरण नदी के किनारे पहुंचे, जहां दोनों के कपड़े घाट के पास पड़े मिले। जिससे परिजन घबरा गए और उन्हें यह समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि दोनों हिरण नदी में नहाने पहुंचे थे और गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों के साथ स्वजनों ने हिरण नदी में दोनों की खोजबीन शुरू की। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अनुज और नितिन के शव गहराई में मिल गए। स्वजनों के साथ ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना मझगवां पुलिस को दी। बताया जाता है कि अनुज और नितिन गहरे दोस्त थे। दोनों ही खिरहनी कला गांव स्थित स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ते थे। दो मासूम बच्चों की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया। स्वजनों का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।
[metaslider id="347522"]