कबाड़ से जुगाड़ का नया प्रयोग, टायर और ट्यूब की जुगलबंदी से बढ़ी उद्यान की शोभा

गौरेला पेंड्रा 2 अप्रैल (वेदांत समाचार) ।  कबाड़ से जुगाड़ की बेहतरीन मिसाल इन दिनों मरवाही जिले के नगर पंचायत गौरेला में लोहराजोरखी गार्डन में अनोखी पहल देखने को मिली है। लेखापाल विकास सिंह ने  सूखे कचरे से तरह-तरह के सामान निकालकर उससे आकर्षक वस्तुएं बनाईं।जुगाड़ गार्डन का निर्माण घर सहित जमीन या आसपास के कबाड़ से किया जा रहा है। इसमें घरों से निकलने वाला कबाड़ जिसमें वाहनों के टायर या ट्यूब का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका कार्य स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किया जा रहा है


क्षेत्र के अन्य गार्डनों को इसी तरह सजाया जाएगा। इस नवाचार से गार्डन सवरने लगा है। लोग भी इस कार्य की सराहना करने लगे है।घरों से निकलने वाले बेकार टायरों, साइकिलों, टूटे झूलों, खाली बोतलों व अन्य सामानों को इकट्ठा कर उसे पेंट कर बगीचे में रखा जाएगा. साथ ही उद्यान विकसित करने के लिए नए विचार लेकर आने वालों को भी आमंत्रित किया जाएगा।