तीन युवक और दो युवतियां तैरकर बाहर निकले,गोताखोर व एसडीआएफ की टीम भी बुलाई गई
धमतरी, 1 अप्रैल । सोंढूरर बांध में एक नाव पलटने से सात लोग गहरे पानी में गिर गए। पांच लोग किसी तरह तैर कर बाहर आ गए लेकिन दो युवतियों को अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता दोनों युवतियों की तलाश किया लेकिन अंधेरा होने पर बचाव अभियान रोकना पड़ा है। एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। शनिवार को सुबह से दोनों युवतियों की फिर से पानी में तलाश की जाएगी।
बताया गया कि गरियाबंद जिले के धवलपुर के तीन युवक और चार युवतियां अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए ग्राम बेलरबाहरा आए थे। बेलरबाहरा के पास ही सोंढूर बांध है। इसलिए सभी सोंढूर बांध में सैर सपाटा के लिए पहुंचे थे। बांध के किनारे मछुआरों की नाव में सवार होकर सभी लोग गहरे पानी में चले गए। पानी में सैर करने के दौरान नाव के अंदर पानी भरने लगा। नाव में पानी भरता देख नाव को जल्दी-जल्दी खेते हुए किनारे लाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान दो युवक पानी में कूद गए। इसके बाद नाव पलट गई। किसी तरह तैरकर फुलेश्वरी नेताम और मानकी नेताम पानी के किनारे पहुंची और अपनी जान बचा ली। दो युवतियां मोनिका और बिंदिया पानी में डूब गई हैं। नगरी के एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया कि सोंढूर बांध के पानी में दाेनों लापता युवतियों की शाम होते तक पुलिस के गोताखोेरों ने तलाश किया लेकिन दोनों युवतियों का कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह फिर दोनों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया जाएगा।
[metaslider id="347522"]