आज हिंदू संवत्सर 2079, मंदिरों और छतों पर लहराएंगे भगवा ध्वज

रायपुर 2 अप्रैल (वेदांत समाचार)। Hindu Nav Varsh 2022: हिंदू संवत्सर 2079 का शुभारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शनिवार, दो अप्रैल को हो रहा है। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे देश में अनेक मंदिरों के शिखर कलश तथा घर-घर की छत पर भगवा ध्वज लहराया जाएगा। साथ ही द्वार पर रंगोली सजाकर दीप प्रज्वलित किया जाएगा। शंकर नगर स्थित सुरेश्वर महादेव पीठ में निश्शुल्क ध्वज वितरण किया जाएगा।

सनातन धर्म का प्रतीक है ध्वज

सुरेश्वर महादेव पीठ के संस्थापक और छत्तीसगढ़ संत महासभा के प्रमुख स्वामी राजेश्वरानंद ने बताया कि सनातनी संस्कृति में मंदिर के शिखर और घर की छत पर धर्म ध्वजा लगाने को विशेष महत्व दिया गया है। छत पर ध्वजा फहराने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।