अब रामनवमी बनाएगी शिवराज सरकार, 12 जिलों में आयोजित होंगे भगवान राम को लेकर बड़े कार्यक्रम

मध्यप्रदेश 1 अप्रैल (वेदांत समाचार) रामनवमी पर राममय होगा. संत रविदास जयंती और नवरात्रि के बाद अब सरकार रामनवमी बनाएगी. रामनवमी पर भगवान राम की भक्ति में प्रदेश मग्न होगा. प्रदेश के 12 जिलों में भगवान राम को लेकर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भगवान राम को समर्पित कला और साहित्य से संबंधित आयोजन होगा

.

राम की नगरी ओरछा में ‘श्रीरामराज्य’ कला दीर्घा लोकार्पण किया जाएगा. बेतवा नदी पर 5 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. ओरछा के साथ चित्रकूट में 4 से 10 अप्रैल तक रामलीला उत्सव का आयोजन होगा. उज्जैन, दमोह, शहडोल, उमरिया, विदिशा, शिवपुर, नीमच, पन्ना, रतलाम, राजगढ़ में भगवान राम से जुड़े नृत्य और नाटक भक्ति गायन किए जाएंगे. 2 से 10 अप्रैल तक ओरछा गौरव दिवस मनाया जाएगा.

उज्जैन में भी राम नवमी के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा. शिप्रा नदी के राम घाट पर भगवान राम के समर्पित नृत्य -नाटक और गायन वादन की प्रस्तुति दी जाएगी. मध्यप्रदेश का सांस्कृतिक विभाग पूरा आयोजन करवा रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]