प्रयागराज से बिलासपुर जा रही बस घोघरी घाट में पलटी, कई यात्री घायल

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया  स्थित कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग स्थित घोघरी घाट के पास प्रयागराज से बिलासपुर जा रही बस सीजी 10 एएस 4483 अनियंत्रित होकर पलट गई है।

इस हादसे में दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है। शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे के बाद घटना की जानकारी पर मौके पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पहुंच गए है। वही घायलों को अस्पताल पहुंचने के लिए घटना स्थल पर 108 भी पहुंच गई। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया जिनका उपचार भी शुरू हो गया है।

यह हुए घायल

जिले का सीमावर्ती क्षेत्र घोघरी घाट में हुए इस दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय मासूम भूमिका पिता मनीष साहू 4 वर्ष और उसकी मां नीतू पति मनीष साहू 25 वर्ष निवासी कवर्धा के अलावा 15 वर्षीय तुलसी पिता दिलीप कुमार एवं बेटी बनिता पिता बसंत राय 18 वर्ष निवासी बिलासपुर (UMARIYA NEWS)  के घायल होने की खबर है। वही मासूम बच्चों एवं महिलाओं के अलावा सुजीत पिता मयखान सिंह 32 वर्ष निवासी (एटा) उत्तरप्रदेश, दिलीप कुमार पिता परधनिया 38 वर्ष निवासी कवर्धा, नरेंद्र पिता दयाशंकर शुक्ल 42 वर्ष निवासी प्रयागराज, जीवन पिता मंगनी पटेल निवासी छत्तीसगढ़, घनश्याम पटेल, दरसराम पिता तेजराम निवासी सीपत (बिलासपुर), दीपक पिता दुखु राम 20 वर्ष निवासी उड़ीसा, राजेश पिता कमला प्रसाद 32 निवासी खोह, हलधर पिता दासरती पटेल 62 वर्ष निवासी खरसिया (रायगढ़), प्रमोद कुमार पिता टीका राम 32 वर्ष निवासी घटगांव भी बस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे है।

घटना का कारण अज्ञात

घटना किन कारणों से घटित हुई है, फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि इस दुर्घटना की जानकारी घायलों के स्‍वजनों को देने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस हादसे में अधिकांश घायल दूसरे प्रदेशों के बताए जा रहे हैं। जिन कारणों से उनकी मदद के लिए प्रशासन सक्रिय है और मदद के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।

घुमावदार पहाड़ी रास्ता

जिस स्थान पर घटना हुई है वह घुमावदार पहाड़ी रास्ता है। रास्ते के एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ खाई है। जिसकी वजह से अक्सर यहां पर घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि बस के पलटने के बावजूद किसी को कोई गंभीर चोट आने की अभी तक जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी की जान जाने की खबर सामने आई है।