कोरिया 31 मार्च (वेदांत समाचार)/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्षन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरिया के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केन्द्रों में 31 मार्च को थीम के अनुसार पोषण पखवाडे़ का आयोजन किया गया। आज की थीम स्कूल जाने वाले बच्चों मे एनीमिया की रोकथाम एवं उपचार था।
थीम के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों में जाकर बच्चों को आंगनबाड़ी में बुलाकर एनिमिया की रोकथाम एवं उपचार के बारे में बताया। कार्यकर्ताओं ने बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने, मौसमी फल जैसे- अमरूद,पपीता, आम,गाजर आदि खाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों को तिरंगा भोजन की जानकारी दी गई एवं उसके पश्चात् प्रष्नोत्तरी का कार्यक्रम किया गया। कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्कूल की बच्चों के हिमोग्लोबिन का परीक्षण करवाया गया एवं उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को एनिमिया के विषय में जानकरी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और किषोरी बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
[metaslider id="347522"]