छत्तीसगढ़ में आज मिले 7 नए कोरोना केस, राजधानी में 3

राजधानी रायपुर 31 मार्च (वेदांत समाचार) में आज 3 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, 24 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या अब 126 हो गई है।

बता दें आज 30 मार्च को दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं बिलासपुर-बलरामपुर से 1-1, बीजापुर से 2, रायपुर में 3 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी। बीते कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या घटती हुई नज़र आ रही है। फिलहाल राज्य में सक्रीय मामले भी सवा सो के करीब है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 30 मार्च को कोरोना बुलेटिन जारी की गई है। जिसमें प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है। प्रदेश भर में 30 मार्च को हुए 9,706 सैंपलों की जांच में 7 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 31 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में आज भीकोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।