स्व माता बिंदेश्वरी देवी स्मृति:43वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फ़ुटबाल प्रतियोगिता

कोरबा 30 मार्च (वेदांत समाचार)। 23मार्च से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफ़ाइनल मैच आज सेंट्रल वर्कशॉप मैदान में हरियाणा और पश्चिमी बंगाल के मध्य मुक़ाबला हुआ ,हरियाणा और प. बंगाल के मध्य उतार-चढ़ाव से भरा रहा दोनो हाई टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। कशमकश भरे मैच के ३०वे मिनट में प. बंगाल की जर्सी न. 03 को पहले सेमीफ़ाइनल का पहला पीला कार्ड दिखाया गया। हरियाणा की लेफ़्ट विंगर ने तेज खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 51 वे मिनट में ओपन नेट का मौक़ा मिला मगर मौक़ा गवा दिया गया।

हरियाणा की बाली एकमात्र गोल कर हरियाणा को फ़ाइनल में पहुँचाने वाली तेज़तर्रार खिलाड़ी

खेल के 60 में मिनट में हरियाणा की खिलाड़ी बाली को बड़े पेनल्टी बॉक्स में मौक़ा मिला और शानदार तरीक़े से गेंद को सेकेंड बार के पास नेट में डालकर पहला गोल किया यही अंतर अंत समय तक रहा। हरियाणा को ३ कार्नर प.बंगाल को 06 कार्नर मिले किसी ने फ़ायदा नहीं उठाया। प. बंगाल ने 60% गेंद को अपने क़ब्ज़े में रखा परंतु गोल करने में असमर्थ रही। अंत में परिणाम हरियाणा के पक्ष में गया। और हरियाणा इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी। इस मैच के निर्णायक -सेंटर रेफ़री अमन नागरा असिस्ट.रेफ़री -1. शिरम सोरेन असिस्ट.रेफ़री-2 – अमीर सेन सुंडी 4 th रेफ़री – एम. डी. कलीम थे