ट्रेड यूनियन के बैनर तले चल रहा आंदोलन समाप्त

अंबिकापुर 30 मार्च (वेदांत समाचार)   केन्द्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेरेशनों के राष्ट्रीय निकाय के निर्णय के अनुपालन में 28 और 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियंस सरगुजा के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इस आंदोलन के अंतिम दिन धरना स्थल पर सभी संगठनों जैसे अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, शहडोल डिवीज़न एंप्लाइज यूनियन, बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन, एमपीएमएसयू, छत्तीसगढ़ किसान सभा, छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, आदिवासी एकता महासभा, भगत सिंह अकैडमी, सीटू, एटक आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से आम सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा को सर्वप्रथम प्रदेश किसान सभा के अनिल द्विवेदी, छत्तीसगढ़ किसान सभा के प्रांतीय सचिव ऋषि गुप्ता, आदिवासी एकता महासभा के रामलाल हज्दा, गंगा यादव, दर्शन सिंह, छत्तीसगढ़ सीटू यूनियन के सचिव जेएस सोढी, डाक कर्मचारी संघ से ओंकार पांडे, एमपी एम एस आर यूनियन से प्रवीण सिंह, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से आदित्य नंदन यादव और  किसान सभा के सीपी शुक्ला ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं में केंद्र सरकार की मजदूर कर्मचारी, किसान जन विरोधी नीतियों को वापस लेना, महंगाई पर रोक लगाने पेट्रोल डीजल एवं गैस चूल्हा के भाव कम करने, श्रम कानून में कॉर्पोरेट परस्त नीतियों को वापस लेने, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिए जाने, संविदा एवं दैनिक वेतन में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, ग्रामीण डाक सेवकों को सेवा नियमित करने, सार्वजनिक संस्थानों को कौड़ियों के दाम बेचे जाने, निजीकरण पर रोक लगाने, दवाओं को जीएसटी से मुक्त करने, न्यूनतम वेतन ₹26000 देने, राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान शीघ्र किए जाने आदि मांगों को पूर्ति करने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सभा के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया।

सभा के अंत में धरना स्थल से महामाया चौक तक शहर के प्रमुख मार्गों से एक जंगी रैली निकाली गई रैली के नेतृत्व जेएस सोढी, प्रकाश नारायण सिंह, प्रवीण सिंह, ऋषि गुप्ता, गंगा यादव, अनिल द्विवेदी, किरण सिन्हा, राजेंद्र सिन्हा, विवेकानंद पांडे, जूली नायक, ओंकार पांडे, आदित्य नंदन यादव, अनंत सिन्हा, चरणप्रित सिंह, बाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सऊद अंसारी, रामलाल हजदा आदि लोगों ने किया। रैली में उपरोक्त मांगों से संबंधित नारे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन अनंत सिन्हा ने किया।