नाबालिग लड़की को भगाने के जुर्म में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरिय, 30 मार्च (वेदांत समाचार) । जिले के केल्हारी थाना में नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी केल्हारी निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड ने बताया, प्रार्थी उम्र 34 साल निवासी सेमरिया 28 मार्च 2022 को थाना केल्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कही पता नही चल रहा है। उसे आशंका है की कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, पुलिस अनु विभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे को दी गई।


वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में तत्काल अपहृत बालिका की पता तलाश के लिये विशेष टीम थाना प्रभारी केल्हारी जवाहरलाल गायकवाड के नेतृत्व में तैयार कर अपहृत पीड़िता को महज 10 घण्टे के भीतर संदेही के कब्जे से बरामद कर परिजनो को सौंप दिया गया।

अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 363,366,376(2)(ढ) IPC एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत अपराध सबूत पाए जाने से अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी केल्हारी निरीक्षक गायकवाड, प्रधान आरक्षक शेष नारायण सिंह, आर. दीपक मिंज, प्रबोध कुजूर, महिला आरक्षक बिनको कुजूर की प्रमुख भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]