ग्रामीणों की समस्याएं सुनने घर-घर जा रही पुलिस, “तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” के तहत उरगा पुलिस पहुंची गांव गांव

0 पुलिस कार्यवाही योग्य मामलों में मौके पर दर्ज कर रही एफआईआर

कोरबा, करतला 29 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने “तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” कार्यक्रम शुरू किया है ।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर उरगा थाना के निरीक्षक राजेश जांगड़े और उनकी टीम के द्वारा अपने उरगा थाना क्षेत्र में गांव गांव जाकर मिले शिकायत का निपटारा मौके पर ही किया जा रहा है मिले शिकायत से संबंधित व्यक्तियों से उनके कथन लिए जा रहे हैं । पुलिस तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत उरगा पुलिस लोगों की शिकायत सुनने उनके गाँव मे ही जन चौपाल लगा रही है और उचित कार्यवाही कर रही है। आमतौर पर फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पुलिस थाने पहुंचते हैं लेकिन उरगा पुलिस ने खुद घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनने का काम शुरू किया है।

निरीक्षक राजेश जांगड़े का कहना है कोरबा पुलिस की इस अभिनव पहल से बहुत से शिकायतों का निपटारा मौके पर ही हो रहा है। तुँहर पुलिस तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आज उरगा पुलिस नवापारा पकरिया, बरपाली, पहंदा,उरगा आदि स्थानों में जाकर जनचौपाल के माध्यम से लगभग 10 शिकायतों का निराकृत कर उचित कार्यवाही किया गया।