लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें मौजूदा कीमत…

रायपुर 29 मार्च (वेदांत समाचार)।  5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। बीते सात दिनों में ही राजधानी रायपुर में पेट्रोल 4.11 रुपये और डीजल 4.32 रुपये महंगा हो गया। रायपुर में पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतों के बारे में बात करें तो पेट्रोल 106 रुपये 6 पैसे पहुंच गया है, जबकि डीजल 97.39 रुपये प्रति लीटर बिका।

इससे पहले सोमवार 21 मार्च को पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर बिका। साथ ही 28 मार्च सोमवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले साल त्योहारी सीजन के समय राजधानी रायपुर में पेट्रोल 106 रुपये पार हो गया था और उसके बाद कीमतों में गिरावट शुरू हुई थी।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक बार फिर से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़ाए गए जबकि डीजल के दाम 75 पैसे बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही, यहां पेट्रोल 115 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। मुंबई में आज पेट्रोल 115.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 99.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। चेन्नई में, पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96 रुपये (67 पैसे की वृद्धि) है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपये (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 94.62 रुपये (70 पैसे की वृद्धि) है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]