29 मार्च को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

कोरबा 29 मार्च (वेदांत समाचार)।– छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट बुधवार 30 मार्च को विभिन्न 08 वार्डो में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च बुधवार को वार्ड क्र. 06 पुरानी बस्ती दुर्गा पण्डाल पुराना बस स्टैण्ड, वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा भवानी सेल्स के पास, वार्ड क्र. 18 छ.ग.रा.वि.मण्डल क्र. 2 चेकपोस्ट बस्ती मंच के पास, वार्ड क्र. 37 डुग्गूपारा रामबाई घर के पास स्टेज, वार्ड क्र. 47 डुमरमुड़ा सांस्कृतिक मंच के पास, वार्ड क्र. 48 सुमेधा सेमीपाली सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 59 विकासनगर मदरसा मोहल्ला ईदगाह के पास, वार्ड क्र. 67 बांकीमांगरा नम्बर- 2 अंबेडकरनगर स्टेज के पास कैम्प लगाए जाएंगे।