चौथे दिन RRR ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, तोड़ डाले ढेर सारे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है।

‘RRR’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब 4 दिन में ही 560 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। चौथे दिन फिल्म का वर्ल्ड वाइड बिजनेस 72 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 4 दिन में 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। वहीं फिल्म ने मंडे टेस्ट भी पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने पहले मंडे को कमाई करने के मामले में कोरोना काल के बाद रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और ’83’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट स्टारर ‘RRR’ ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है। फिल्म ने चौथे दिन (सोमवार) 72.80 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 118.63 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 114.38 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) यानी ओपनिंग-डे पर 257.15 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया था।