जल संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

संतोष गुप्ता कोरबा 29 मार्च( वेदांत समाचार ) सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र मैं पोषण पखवाड़ा के तहत दर्री क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शून्य से छह साल के बच्चों का वजन तौल रही हैं। बच्चों कितने वर्ष में उनका कितना वजन होना इससे स्वस्थ्य की जानकारी उनके माता-पिता को दे रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं ग्रामीण महिलाओं को बीमारियों के प्रति जागरूक भी कर रही है

शिक्षा व संचार आदि के बारे में भी ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया जा रहा है। इस सबके बीच सबसे अहम यह है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जल ही जीवन है मिशन को सफल बनाने के लिए 28 मार्च से वार्ड में पहुंच कर जल संरक्षण जल ही जीवन है के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को पानी की बर्बादी रोकने तथा बचत का तरीका बताया जा रहा है

क्षेत्र के लोगों को बारिश के पानी को संग्रहित के उपाय पानी का महत्व बताया जा रहा है। उन्हें यह समझाया जा रहा है कि पशुओं को नहलाते समय किस तरह से पानी को बचाना है। दूसरा अन्य कामों में इस्तेमाल होने वाले पानी को भी बचाने के लिए अभियान चल रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]