युवक को अर्धनग्न कर और कुर्सी में बांधकर पिटाई करने वाले टीआई को थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस थाना नालछा के टीआई जयराज सोलंकी को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं रोहित कछावा को नालछा थाने के नए टीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि सोमवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर नालछा थाने में अर्धनग्न अवस्था में बैठे एक युवक की फोटो वायरल हो रही थी। नलछा थाने में कुर्सी से बंधे इस युवक की पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप था। उसकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया था। बताया गया है कि पुलिस इस युवक को स्थाई वारंटी पकड़ने के अभियान के तहत इसे बगड़ी के पास आली से पकड़कर लाई थी। आरोप यह भी था कि थाने में सभी पुलिसकर्मी नशे में थे। जिस युवक को पुलिस पकड़कर लाई है, वह वारंटी ही नहीं था।
आकाश श्रीवास्तव,नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र से 14 महीने से लापता नेहा जोशी के मामले में अब पुलिस हरकत में आयी है। मामले में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने एक एसआईटी गठित की है। लापता युवती के बारे सूचना देने पर 10,000 से बढ़ाकर 30 हजार इनाम का प्रतिवेदन आईजी उज्जैन को भेजा गया है। बता दें 14 माह से लापता नेहा जोशी के पिता पिछले 21 दिनों से कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि मेरी बेटी जिंदा है या मर गई है बस पुलिस इस बात का खुलासा कर दें तो मैं घर चला जाऊंगा। 21 दिन भूख हड़ताल पर रहने के दौरान लापता युवती के पिता राकेश जोशी की तबीयत भी बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टर की टीम ने उनका चेकअप किया।
पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन युवती का अब तक पता नहीं चला। नेहा के पिता को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के अलावा आम नागरिक और महिलाएं उनसे रोजाना मिलने पहुंच रहे हैं, और प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।
[metaslider id="347522"]