दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते ही मिली धमकी और पांच गोलियां मारकर जेडीयू नेता की सरेआम हत्‍या

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में बीती रात जेडीयू के प्रदेश सचिव और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीती रात करीब 10 बजे बदमाशों ने दीपक को उस वक्त निशाना बनाया जब वह घर के बाहर कंस्ट्रक्शन से जुड़ा सामान उतरवा रहे थे। जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) नेता के इस तरह हत्या होने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरु कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जेडीयू के प्रदेश सचिव और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता ने बीते दिनों ही दानापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस कारण उन्हें पहले धमकी भी मिली थी। दीपक मेहता की हत्या मामले में उनके परिजन एक स्थानीय बदमाश और नेता का नाम ले रहे हैं। जेडीयू नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और गुस्साए लोगों ने जगह-जगह आगजनी को भी अंजाम दिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक सवार बदमाशों ने दीपक को कम से कम पांच गोलियां मारी। यह गोलियां दीपक के सिर, पेट और फेफड़े के पास लगी थी। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद दीपक मेहता को एक स्थानीय दबंग ने धमकी दी थी। परिजनों के अनुसार इस धमकी के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई थी।

दीपक मेहता ने धमकी मिलने के बाद अपने घर की बाउंड्री भी ऊंची करवा दी थी। वह राजनीति के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और कंस्ट्रक्शन के व्यापार में भी थे। इस कारण उन्होंने दानापुर से थोड़ी दूर ताकियापुर इलाके में एक डीके प्रॉपर्टी डीलर के नाम से दफ्तर भी बना रखा था। बताया जा रहा है कि, दीपक ने कुछ दिन पहले ही होली मिलन समारोह का आयोजन करवाया था, जिसमें जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के आरके सिन्हा जैसे नेता शामिल हुए थे

जेडीयू के प्रदेश सचिव रहे दीपक मेहता को उपेंद्र कुशवाहा का करीबी माना जाता था। जेडीयू से पहले वह उपेंद्र कुशवाहा की लोक समता पार्टी से जुड़े रहे थे। जेडीयू नेता की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी के साथ, गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। हालांकि, इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस मामले में जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]