अप्रैल से बढ़ेगी 800 से ज्‍यादा दवाओं की कीमत,10 प्रतिशत तक बढ़ सकती है

अप्रैल से बढ़ जाएगा दाम
अगले महीने से पेनकिलर और एंटी बायोटिक जैसे पैरासिटामोल (Paracetamol) फिनाइटोइन सोडियम, मेट्रोनिडाजोल जैसी जरूरी दवाओं के लिए भी अब ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे. नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक में तेजी के चलते दवाओं की कीमत बढ़ाई जा रही है. 1 अप्रैल 2022 से दवाओं की कीमत बढ़ जाएगी.

दरअसल कोरोना महामारी के बाद से ही फार्मा इंडस्‍ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की लगातार मांग कर रही थी और अब सरकार ने शेड्यूल ड्रग्‍स के लिए कीमतों को 10.7 प्रतिशत तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

क्या है शेड्यूल ड्रग्स 
शेड्यूल ड्रग्‍स वो दवाएं होती हैं जो जरूरी दवाओं की कैटेगरी में आती हैं और जरूरी दवाओं की कैटेगरी में आने के चलते इनकी कीमतों पर सरकार नियंत्रण रखती है.

इनके दाम बगैर अनुमति नहीं बढ़ाए जा सकते और अब जब सरकार ने इनकी कीमत बढ़ाने की अनुमति दे दी है तो साफ हो गया कि अब लोगों को इन जरूरी दवाओं के लिए भी पहले से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल, CNG की कीमत बढ़ाए जाने से यातायात तो महंगा हुआ ही है. ट्रांसपोर्टेशन की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई है जिसके चलते खाने-पीने वाली वस्तुओं का दाम भी बढ़ा है और आने वाले समय में इनकी कीमत और बढ़ने की आशंका है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]