बेटे को फांसी पर लटकाकर मां ने कर ली आत्महत्या! परिजनों को पेड़ से लटके मिले शव

छत्तीसगढ़, 28 मार्च (वेदांत समाचार) के कवर्धा (Kawardha) जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने अपने एक साल के बच्चे को फांसी पर लटका दिया. इसके बाद महिला ने खुद को भी फांसी का फंदा लगाकर  खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार, बच्चे को लेकर महिला महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी. इस दौरान जब काफी देर तक मां-बेटे नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में जंगल पहुंचे. वहां पर दोनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे. हालांकि, ये घटना बीते शनिवार की है. ऐसे में वन क्षेत्र होने के कारण पुलिस को जानकारी थेड़ी देर से मिली. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रविवार को मां व बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला कवर्धा जिले के तरेगांव इलाके के बोड़ला ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत लरबक्की का है. जहां पर आश्रित गांव बदनापानी की रहने वाले मुखीराम बैगा अपने एक साल के बेटे नरेश को लेकर महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी. इसी दौरान समारिन अपने बेटे के साथ पानी पीने के लिए नाले की ओर चली गई,मगर, फिर वापस नहीं लौटी. ऐसे में जब काफी देर वापस नहीं आई तो परिजन और स्थानीय ग्रामीण उन्हें देखने के लिए पहुंचे. जहां पर नाले के पास मां और बेटे के शव पेड़ से लटके मिले थे.

पुलिस ने पीडित पति की तहरीर पर दर्ज की FIR

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच-पड़ताल में यह बात निकल कर सामने आ रहीं कि महिला ने पहले अपने बेटे को पहले फांसी पर लटकाया होगा, उसके बाद वह खुद फांसी पर लटक गई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी एंगल पर जांच-पड़ताल कर रहें हैं. हालांकि, अभी तक बेटे की हत्या और महिला के आत्महत्या करने का कारण साफ तौर पर सामने नहीं आ सका है.

बीते 3 साल पहले ही हुई थी दंपत्ति की शादी

बता दें कि पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक समारिन की शादी बीते 3 साल पहले ही हुई है. वहीं, महिला का मायका मध्य प्रदेश से सटे बार्डर देवगांव ग्राम है. हालांकि, इन दोनों के एक ही बच्चा था. उन्होंने कहा कि समारिन बाई अपने ससुराल में अच्छे से रह रही थी. इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक, किसी भी तरह से पति-पत्नी और घरेलू विवाद की जानकारी सामने नहीं आ रहीं है. ऐसे में बीते रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.