बाइक लेने के लिए लड़के ने जमा किए एक रुपये के लाखों सिक्के… बैग देखकर भौचक्के रह गए शोरूम के लोग

नई दिल्ली, 27 मार्च (वेदांत समाचार)। अपनी पसंदीदा बाइक (Bike) खरीदना हर एक लड़के का सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं। लेकिन, तमिलनाडु (Tamil Nadu Boy) के एक लड़के ने बाइक खरीदने के लिए अनोखा तरीखा निकाला है। तमिलनाडु के एक लड़ने ने बाइक खरीदने के लिए 1-1 के सिक्के जमा करते हुए करीब 2.6 लाख रुपये जुटाए। 

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सलेम शहर में रहने वाले 29 साल वी. बूपथी (V Boopathi) ने बाइक खरीदने के लिए 1 रुपये के सिक्के जमा किए। बूपथी को Bajaj  Dominar 400 मॉडल की बाइक लेनी थी। जब बूपथी बाइक लेने गए तब उन्हें पेमेंट करने के बारे में पूछा गया। पेमेंट के बारे में पूछे जाने पर बूपथी ने एक बड़ा बैग निकाला। इतना बड़ा बैग देख शोरूम वाले भी हैरान हो गए।

 

दरअसल, बाइक (Bike) की पेमेंट करने के लिए बूपथी 1-1 के सिक्के लाए थे और यह सिक्के कुल मिलाकर 2 लाख 60 हजार रुपये थे। बूपथी इन सिक्कों को पैक करके छोटे ठेले में रखकर वैन पर लेकर आए थे। वहीं, इस सिक्कों को गिनने में शोरूम वालों को 10 घंटे लग गए।