आज फिर बढ़ गए पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए ताजा कीमतें

रायपुर 27 मार्च (वेदांत समाचार)  पेट्रोल डीजल की कीमतों में रविवार को फिर से बढ़ोतरी हो गई राजधानी रायपुर में पेट्रोल 104 रुपये 92 पैसे और डीजल 96 रुपये 26 पैसे हो गए। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी के संकेत संकेत हैं। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में पेट्रोल ₹110 के करीब पहुंच गया रुपए के करीब पहुंच गया है। आने वाले कुछ दिनों में ही में बढ़ोतरी का असर बाजार में भी दिखने लगेगा दिखने लगेगा

राजधान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार महंगाई से आम लोगों के जेबें ढीली हो रही है, साथ ही मालभाड़े में इसका असर पड़ रहा है। राजधानी में वर्तमान में पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 103.59 रुपए और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 94.86 रुपए प्रति लीटर पर आ चुकी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें छत्तीसगढ़ के हर जिले में भिन्न् है।

प्रदेश में वर्तमान में पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत दतेवाड़ा में 108.04 रुपए और डीजल की कीमतें डीजल की कीमतें धमतरी में 98.08 रुपए तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा प्रदेश के जगदलपुर जिले में पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 107.24 रुपए पर आ चुकी है। गौरतलब है कि बीते पांच दिनों के भीतर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के भीतर खपत पर भी इसका असर आ रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]