नई दिल्ली: 26 मार्च (वेदांत समाचार) जहां सब चींजे होने के बावजूद हम हताश रहते है, वही दुनिया में कई लोग है जो कड़ी मेनहत कर अपने सपने पुरे करते है। सफलता पाने का जूनून जब सिर पर सवार हो तो कोई फरक नहीं पड़ता की आप कहा हो, बस हिम्मत थामें निरंतर मेहनत करना जरुरी होता है, फिर सफलता खुद आपके कदमों में आती है। ऐसे ही एक प्रेरणादायक कहानी हम आपके लिए लेकर आये है, जिसे जानकर आपका भी दिन बन जाएगा। आइए जानते है इस खबर के बारे में पूरी जानकारी..
जेल में रहते दी परीक्षा
दरअसल ये कहानी है बिहार के छात्र सूरज कुमार की जिन्होंने साबित कर दिखाया है कि अगर आप कुछ चाहते है तो परिस्थितियां आपके कितने भी विरुद्ध हो आप कड़ी मेहनत से वो चीज हासिल कर सकते है। बता दें कि सूरज बिहार के नवादा जिले में जेल में बंद है। जी हां उस पर हत्या का आरोप है। लेकिन जेल में रहते हुए सूरज ने प्रतिष्ठित आईआईटी जैम परीक्षा ) न सिर्फ पास कर ली है, इतना ही नहीं बल्कि बल्कि उसे ऑल इंडिया रैंक 54 मिली है।
17 मार्च हरा परिणाम घोषित
आपको बता दें कि यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा मास्टर डिग्री कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस साल आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट ऑफ मास्टर्स यानी आईआईटी जैम एग्जाम 2022 का आयोजन आईआईटी रूड़की (IIT) ने किया था। इसकी परीक्षा 13 फरवरी 2022 को ली गई थी। अब आईआईटी जैम 2022 रिजल्ट की घोषणा 17 मार्च 2022 को की गई थी। बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर आईआईटी जैम स्कोरकार्डcard चार दिन बाद 21 मार्च 2022 को अपलोड किया गया।
[metaslider id="347522"]