चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पटरी पर गिर गया शख्स, ऊपर से गुजर गईं दो बोगियां,

25 मार्च (वेदांत समाचार) । “जाको राखे साइयां मार सके ना कोये” यह कहावत ग्वालियर स्टेशन पर पूरी तरह से सही साबित हुई. चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग का पैर फिसल गया. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया. इस दौरान उसके ऊपर से दो बोगियां भी गुजर गई, लेकिन आरपीएफ जवान की सतर्कता के चलते बुजुर्ग की जान बच गई. घटना का CCTV भी सामने आया है.

दरअसल घटना गुरुवार शाम 7 बजे के करीब की है. जब जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे बुजुर्ग नेभराज बत्रा ग्वालियर स्टेशन पर पानी लेने उतरे. इस दौरान वह पानी लेकर लौट ही रहे थे कि इस बीच ट्रेन चलने लगी. यह देख बुजुर्ग नेभराज बत्रा ने चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. जल्दबाजी में उनका पैर फिसल गया. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच पटरी के पास स्पेस में गिर गए.

गनीमत रही की जब बुजुर्ग चलती ट्रेन के नीचे गिरे, तो वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक अंकुर अलर्ट था. वह तत्काल चलती ट्रेन में चढ़ा और चैन पुलिंग कर गाड़ी को रोका. फिर काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से बाहर निकाला गया. इस हादसे में बुजुर्ग को बहुत मामूली चोट आई हैं. उसके हाथ की उंगली का एक बहुत छोटा सा हिस्सा कट गया.

ट्रेन में हादसा हो जाने के चलते वो झांसी के लिए परिवार के साथ रवाना हो गए. जहां झांसी पहुंचने पर बुजुर्ग को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि इस गंभीर हादसे में बुजुर्ग के ऊपर से ट्रेन की दो बोगियां भी गुजर गई, लेकिन बुजुर्ग की समझदारी और आरपीएफ जवान की सतर्कता के चलते बुजुर्ग की जान बच गई.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]