Petrol Diesel Price : 103 रुपए से पार हुआ पेट्रोल, डीजल 95 के रुपए क़रीब

रायपुर 25 मार्च (वेदांत समाचार)।  इस सप्ताह तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बीते चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद इस हफ्ते मंगलवार को पहली दफा कीमतों में बदलाव किया गया था।

बताया जा रहा है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने ये बढ़ोत्तरी कच्चे तेल की दरों में रूस-यूक्रेन संकट के कारण हुई वृद्धि को देखने के बाद की गई है। शुक्रवार को नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़त के बाद दिल्ली के पंप में पेट्रोल की कीमत अब 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर आ पहुंची है। मंगलवार और बुधवार को हुई बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।

इधर मुंबई में पेट्रोल 112.51 रुपये प्रति लीटर और और डीजल के दाम 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गए है। इधर कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.18 रुपये और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गईं। वहां पेट्रोल की कीमत अब 103.67 रुपये है, जबकि डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर है। छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़त दर्ज़ हुई है। सूबे की राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 103.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.89 रुपये प्रति लीटर है। बुधवार को राजधानी में पेट्रोल 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था।