सरपंच सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज….मृतको का राशन डकारने का मामला

कोरब। 24 मार्च (वेदांत समाचार) फर्जी ऑनलाईन हस्ताक्षर के जरिए मृत हो चुके लोगों के नाम पर सरकारी राशन डकारने वाले सरपंच व सचिव के विरुद्ध आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इनके विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। मामला पाली जनपद व थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर का है।

यहां के सरपंच राजू जगत व सचिव महेश मरकाम के विरुद्ध शिवपुर निवासी चुन्नूलाल कंवर, रमेश कुमार टोप्पो, पंचराम कंवर, कृष्ण कुमार यादव व गौरीशंकर शर्मा के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। सरपंच व सचिव के द्वारा फर्जी ऑनलाईन हस्ताक्षर के जरिए स्व. लालसाय यादव पिता शिवराती यादव, स्व. धनाबाई पति कृष्णाराम निर्मलकर, स्व. मथुरा बाई मराठा पति स्व. हनुमंत राव के नाम पर चावल, शक्कर, चना, नमक कई महीनों से निकालकर भ्रष्टाचार करते हुए शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा था।


शिकायत पर पुलिस द्वारा अपनी जांच शुरू करते हुए बयान आदि लिए गए। शिकायत की जांच खाद्य निरीक्षक मांझी द्वारा भी किया गया लेकिन पुलिस द्वारा जांच प्रतिवेदन मांगे जाने पर नहीं दिया जा सका। 21 मार्च 2022 को जनपद पंचायत पाली के सीईओ को फोन कर जानकारी चाही गई जिन्होंने खाद्य निरीक्षक मांझी द्वारा जांच करना बताकर प्रतिवेदन एसडीएम पाली से ही मिल सकने की जानकारी दी। इस पर एसडीएम पाली से जांच प्रतिवेदन की मांग हेतु प्रतिवेदन लिखा गया किन्तु अप्राप्त रहा। दूसरी ओर सरपंच व सचिव के विरुद्ध पुलिस की जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देश उपरांत जांचकर्ता ने चुन्नू लाल पिता गणेश राम कंवर की ओर से सरपंच राजू जगत व सचिव महेश मरकाम के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया।