राष्ट्रीय महिला फुटबॉल स्पर्धा पहले मुकाबले में हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बीच का मैच

कोरबा,24 मार्च (वेदांत समाचार)। मुख्य अतिथि के रूप में नंदकुमार बघेल, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल विश्वनाथ सिंह , कार्मिक प्रबंधक एनके पटनायक , महासचिव इंटक गोपाल नारायण सिंह, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, मोहम्मद जावेद महासचिव भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ, सज्जी जान प्रदेश सचिव भारतीय महिला फुटबॉल संघ, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रहमान , संयोजक अब्दुल सुल्तान, पत्रकार कमलेश यादव, मनोज ठाकुर, निर्णायक सबीना खातून वेस्ट बंगाल,

असिस्टेंट रैफरी श्रीराम सोरेन झारखंड, नीरज पटेल यूपी, मोहम्मद कलीम छत्तीसगढ़ उपस्थित थे। आज हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें इसको स्कोर 0- -0 रहा। किसी ने भी कोई गोल नहीं किया। कल सुबह 7:30 बजे एसईसीएल ग्राउंड में तेलंगाना और महाराष्ट्र का मैच खेला जाएगा इसके पश्चात 9:30 बजे मध्यप्रदेश और गुजरात का मैच खेला जाएगा।
जे एस एस पी एस (सी सी एल) और असम के बीच 3:30 बजे मैच होगा। 4:30 बजे छत्तीसगढ़ और दिल्ली का मैच होगा। एनटीपीसी के सुभाष स्टेडियम में 3:30 बजे वेस्ट बंगाल और पंजाब का मैच होगा । इसके बाद 4:30 बजे झारखंड और चंडीगढ़ का मैच होगा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]