महिला का फोटो एडिट कर वायरल करने वाला सहकर्मी गिरफ्तार

कोरबा । 24 मार्च (वेदांत समाचार) जिला प्रशासन कार्यालय में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी ने कार्यालय में कार्यरत महिला सहकर्मी की फोटो से छेड़छाड़ कर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। रामपुर पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटर शिवम सहाय चौहान ने महिला सहकर्मी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर महिला के चेहरे का इस्तेमाल करते हुए उसे अश्लील फोटो के साथ जोड़ दिया, इसके बाद इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। इतना ही नहीं फोटो का उपयोग आरोपित ने अपने साथ जोड़कर भी किया। फोटो वायरल होने से चर्चा बढ़ गई, तब पीड़ित महिला ने मामले की रिपोर्ट रामपुर पुलिस में दर्ज कराई। रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के पांच घंटे के भीतर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

नाबालिग से छेडछाड़, मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दर्री पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग ने अपने स्वजनों के साथ थाना आकर लिखित में सूचना दी कि अखिलेश जायसवाल निवासी राधेश्याम लाटा द्वारा बातचीत करने के लिए दबाव डाला जाता है, साथ ही छेड़छाड़ करने व जीने नहीं दूंगा कह कर धमकी दे रहा है। बातचीत नही करने पर अखिलेश अपने मोबाइल से पीड़िता के मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजने के साथ धमका भी रहा था। पुलिस ने मामले में धारा 354, 506, 509 (ख), 7- 8 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए आरोपित को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार किया व आरोपित के पास से संदेश भेजने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल की भी जब्त किया गया। आरोपित को पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]