प्रदेश के 8 छात्रों का UPSC इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन, दिल्ली जाने वाले छात्रों की छत्तीसगढ़ सदन में रहेगी रहने-खाने की व्यवस्था; सीएम बघेल ने की घोषणा

रायपुर23 मार्च (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ के 8 छात्रों का संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा के इंटरव्यू के लिए चयन हुआ है। इसकी जानकारी राज्य सरकारी की तरफ से दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के जो बच्चे दिल्ली इंटरव्यू देने जाएंगे, उनको छत्तीसगढ़ सदन में रहने खाने की मुफ्त सुविधा दी जीएगी।

सीएम ने इस तरह का पोस्ट किया है। - Dainik Bhaskar

सीएम ने इस तरह का पोस्ट किया है।

इसे लेकर उन्होंने फेसबुक में एक पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ से चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाए। उन्होंने आगे लिखा है कि छत्तीसगढ़ के जो भी अभ्यर्थी दिल्ली इंटरव्यू देने जाएंगे, उनको छत्तीसगढ़ सदन में रहने-खाने की सुविधा सरकार प्रदान करेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]