मानिकपुर माइन ने लगातार आठवें वर्ष कोल् उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया


कोरबा,22 मार्च ( वेदांत समाचार ) \ आज मानिकपुर माइन ने पुनः कीर्तिमान स्थापित करते हुए वर्ष 2021-22 का कोल उत्पादन लक्ष्य 49 लाख टन समय से पहले ही पूरा कर लिया एसईसीएल के निर्देशक तकनीकी (योजना & परियोजना) एस के पाल स्वयं मानिकपुर पहुँच कर मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों में भी मनिकपुर को जो भी कोयला उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया जावेगा उसे इसी लगन से समय पर पूरा करेंगे मनिकपुर की कार्यसंस्कृति का प्रतिफल है .

की समय से पहले ही उत्पादन लक्ष्य हासिल किया,एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह ने मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि श्रमिको की सुरक्षा को प्रथम प्राथमिकता के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना गर्व की बात है,मानिकपुर माइन ने वर्ष 2014-15 से लगातार आठवें वर्ष अपने कोल् उत्पादन के लक्ष्य को हासिल किया है! वर्ष 17-18 तक कोल् उत्पादन 35 लाख टन था उसके बाद 49 लाख टन कोल् उत्पादन के लिए पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद लगातार चार वर्षों से 49 लाख टन का कोल् उत्पादन हो रहा है,

मानिकपुर के महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन के साथ ही हमने अभी तक 50 लाख टन कोल् डिस्पैच एवं 149 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर भी किया और यह सब यहाँ के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व् लगन का परिणाम है उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में श्रमिक प्रतिनिधीयो एवं ठेका श्रमिको की भूमिका महत्वपूर्ण है सभी बधाई के पात्र है ,मानिकपुर के खान प्रबंधक एच के प्रधान ने भी सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि इस वर्ष कॅरोना महामारी जैसी बाधायें भी आई मगर टीम भावना से कार्य करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास से ही हमने लक्ष्य हासिल किया ,मानिकपुर के सभी विभाग प्रमुख इस्माइल कुरैशी , जे सी ठाकुर , थिरु कुमारन , ए मंडल, पी के दास, विनोद सिंह, सुरेश कुमार, पी चंद्रकांत सभी के प्रति महाप्रबन्धक मानिकपुर ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया