सिथाैली के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Gwalior News: प्रियंक शर्मा ,22 मार्च (वेदांत समाचार)।  ग्वालियर-सिथौली रेलवे ट्रैक पर वैष्णो देवी माता मंदिर के नजदीक एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि शव बीच पटरी पर पड़ा हुआ था और उसके दो टुकड़े हो गए थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं युवक आत्महत्या के इरादे से तो नहीं आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेल सुरक्षा बल से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी से सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर-सिथौली रेलवे ट्रैक के किलो मीटर नंबर 1221/11-09 पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार पर रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक केदार सिंह मीणा और आरक्षक उमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। यहां मौजूद रेलवे ट्रैक मैन प्रमोद यादव ने बताया कि युवक का शव अप ट्रैक पर बीचों बीच पड़ा हुआ था। इसके चलते घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय पुलिस थाने से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से सिर्फ आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान चिराग प्रजापति पुत्र दीपक प्रजापति उम्र 18 वर्ष निवासी मकान नंबर 47 छुट्टा की बजरिया लश्कर के रूप में हुआ। युवक के पास से रेलवे यात्रा से संबंधित कोई टिकट बरामद नहीं हुआ है। इससे यह पता चला कि वह ट्रेन में यात्रा नहीं कर रहा था। जिस हिसाब से शव ट्रैक पर पड़ा हुआ था, उसे देखकर आशंका जताई गई है कि कहीं युवक ने आत्महत्या तो नहीं की है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ads by Jagran.TV