होली (Holi) के पांचवे दिन चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को का पर्व (Rang Panchami Festival) मनाया जाता है. इसे होली के पर्व का समापन माना जाता है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात आदि तमाम राज्यों में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इंदौर में तो होली के दिन से कहीं ज्यादा रौनक रंग पंचमी के दिन देखने को मिलती है. इस दिन शहरभर में जुलूस निकाला जाता है, जिसे गेर कहा जाता है. इस जुलूस में लाखों लोग शामिल होते हैं. रंग पंचमी को देवताओं की होली कहा जाता है. इस दिन लोग गुलाल (Gulal) को आसमान की ओर उड़ाकर देवताओं को समर्पित करते हैं. मान्यता है कि इससे देवता प्रसन्न होते हैं और वातावरण सकारात्मक बनता है. इस बार रंग पंचमी का ये पर्व आज यानी 22 मार्च को मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपने लोगों को रंग पंचमी के शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
– रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा, खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना, इन्द्रधनुष सी खुशियां आएं, आओ मिलकर रंग पंचमी मनाएं. रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
– सतरंगी रंगों की लिए बरसात, है आई रंग पंचमी की सौगात, चलो चलाएं मिलकर पिचकारी, न बच पाए कोई नर नारी. रंग पंचमी आप सभी को मुबारक हो !
– कोई ने मारी पिचकारी, कोई ने लगाया गुलाल, ये तो हैं रंगो का त्यौहार, हरा पीला या लाल, पर संदेश देता हैं बस खुशियों का, जम कर मनाओ त्योहार रंगो का. Happy Rang Panchami 2022 !
– कुदरत का हर रंग आप पर बरसे, हर कोई आपसे रंग पंचमी खेलने को तरसे, रंग दें आपको मिलके सारे इतना, कि आप वो रंग उतारने को तरसें. रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
– रंगों से सजे सभी का द्वार, किशन कन्हैया बंसी बजायं, हो जगत उद्धार, शुभ हो रंगपंचमी का त्योहार. Happy Rang Panchami !
– रंग पंचमी के वो दिन याद आते मुझे, जब भाई सब सताते थे मुझे, अब वो बचपन की होली कभी न सजे, बस अपनों की यादें मेरे कानों में बजें. रंग पंचमी की बधाई !
– रंगों की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, रंगों की खूबियां हाल-ए-दिल बयां कर जाती हैं, ये रंगों के त्योहार ही तो यादों का हिस्सा हैं, जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाते हैं. रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
– रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हें, इसे महज गुलाल न समझना, ये रंग खुशियों को बया करते हैं, इन्हें दिल की गहराइयों से कुबूल करना. Happy Rang Panchami !
– रंगों में हैं बस प्यार का संदेश, फैलाओ इसे हर देश परदेश, न कोई है छोटा न ही कोई किसी से बड़ा, हम सब में बसा हैं देश रंगीला. रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
[metaslider id="347522"]