बिलासपुर।जमुना कोतमा क्षेत्र के कर्मियों के लिए आज दिन अविस्मरणीय रहा जब टीम एसईसीएल के कप्तान स्वयं उनके साथ खदान में उतरे, सायडिंग पहुँचे , हॉस्पिटल की सुविधाओं का जायज़ा लिया , हर पथ पर नेतृत्व शक्ति के कदम साथ पड़ते थे, हर अवसर पर पथ प्रदर्शक शक्ति सामने खड़ी मिली आज ‘जे एण्ड के‘ एरिया में ।
अमादांड ओसी , अमादांड यूजी , जमुना 1/2 , जमुना 9/10 , मीरा भूमिगत खदान , भद्रा 7/8 यूजी , गोविन्दा सायडिंग के निरीक्षण के उपरांत सीएमडी एसईसीएल रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कॉलरी पहुँचे तथा वहाँ की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया ।
नहीं थके कदम , नहीं रुका जज़्बा – दिन की शुरुआत एसईसीएल के कप्तान द्वारा एक पौधा पर्यावरण के नाम लगाने से हुई जिसके बाद टीम जमुना कोतमा के विभागध्यक्षों के साथ आत्मीय संवाद सह अन्य जनों व प्रतिनिधियों से परिचय किया गया । कम्पनी के सीएमडी को अपने बीच पाकर कामगार बंधुओं में उत्साह देखा गया
[metaslider id="347522"]