दर्री आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात एक सिक्युरिटी गार्ड द्वारा 12 साल के बच्चे को डंडे से पिटाई गाली गलौज का वायरल विडियो

संतोष गुप्ता,कोरबा,17 मार्च (वेदांत समाचार)। एनटीपीसी दर्री आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात एक सिक्युरिटी गार्ड द्वारा 12 साल के बच्चे को डंडे से पिटाई गाली गलौज का वायरल विडियो सुर्खियों में है। यह वायरल वीडियो घटना 15 मार्च 2022 का रात का बताया जा रहा है वायरल वीडियो में गार्ड द्वारा नाबालिक की पिटाई गाली गलौज करते देखा जा रहा है । नाबालिक बच्चा बोलता रहा मत मारो ना भैया लेकिन गार्ड को दया तक नहीं आयी । बच्चा को डंडे से पीटता रहा लेकिन अन्य गार्ड कर्मचारी बचाने के बजाय धमकी अंदाज में नाबालिग से पूछता रहा मंदिर में कितने बार चोरी क्या सवाल यह उठता है कि वायरल वीडियो में एनटीपीसी के सिक्युरिटी गार्ड जितनी तेज तर्राक बन रही है, यदि ऐसा था तो 28 दिसंबर 2021को मंदिर में चोरी हुई तो उस समय सिक्योरिटी गार्ड क्या कर रहा था जबकि एनटीपीसी मेन गेट से कुछ कदम की ही दूरी पर मंदिर है एनटीपीसी गेट में रात में कई सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं तो मंदिर में खिड़किय को तोड़ कर बच्चा पहुंचा कैसे ? खुद की चूक को छिपाने के लिए बच्चे के ऊपर अत्याचार व पीटने का अधिकार आखिरकार किसने दिया ? वायरल वीडियो के मुताबिक नाबालिक बच्चे की पिटाई करने वाला गार्ड जितना दोषी है उतना दोषी मूकदर्शक बनकर खड़े अन्य गार्ड भी है । नाबालिक की मां ने बताया मेरे बच्चे को इतना मारा बच्चे के पीठ और गाल पर पूरा निशान उभर आया था उसका दो दिन से तबीयत भी खराब हो गया था सुरक्षाकर्मी इस तरह मारा है जिससे उसका तबीयत बिगड़ गई थी फिलहाल अभी स्वास्थ्य है
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है यदि बच्चा कोई गलती किया है तो पीटने का अधिकार किसने दिया इस प्रकरण में जितने लोग भी दोषी हैं सभी पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।