बेखौफ कब्जाधारियों से लोग हुए परेशान,कई लोग हो चुके हैं दुर्घटना के शिकार

कोरबा,करतला 17 मार्च (वेदांत समाचार)। ग्राम बरपाली में बेजाकब्जा में कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति होने से बेजा कब्जाधारियों का मनोबल बढ़ते ही जा रहा है।आये दिन शिकायत सुनने को मिल रहा हैं कि शासकीय भूमि पर किसी के द्वारा कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है ।पिछले दिनों ऐसे ही एक शिकायत पर तहसीलदार द्वारा दो जगहो पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते हुए देखा गया जिससे बेजा कब्जाधारीयो मनोबल बढ़ते ही जा रहा है । ताजा मामला रामगोपाल अग्रवाल है का है, जो कि प्रशासन के समझाईस के बावजूद सड़क के दोनों तरफ अपने सामान का ढेर लगाए हुए है।सड़क किनारे पड़े रेत,गिट्टी,शीट आदि को लोड और अनलोड करने के लिए बीच सड़क जाम कर दिया जाता है।

प्रतिफल ये है कि पिछले कुछ दिनों में दो लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। और स्कूल में पढने वाले बच्चे दुर्घटना का कभी भी शिकार हो सकते हैं। इस बेजाकब्जा के विरुद्ध ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत बरपाली द्वारा तहसील कार्यालय में शिकायत की गई थी जिसमें कार्यवाही क्या हुई ये तो किसी को मालूम नहीं है लेकिन सड़क किनारे का जो हाल पहले था उससे और बदतर होते जा रहा है। यह सभी को दिख रहा उचित कार्यवाही की न होने से इसका खामियाजा ग्रामवासियों को भुगतना पड़ रहा है, बीच सड़क जाम लगने के कारण सड़क सकरा हो जाने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन के द्वारा कार्यवाही में देरी होने की वजह से स्कूल चौक के पास बड़ी बड़ी गाड़ियों को बीच सड़क में खड़ी कर सामान लोड अनलोड करने का काम बढ़ता ही जा रहा है जिससे किसी भी समय कोई दुर्घटना होने की पूरी संभावना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]