अवैध कबाड पर बिलासपुर सिरगिट्टी पुलिस की बडी कार्यवाही

विनीत चौहान ,कोरबा,16 मार्च (वेदांत समाचार)। थाना सिरगिट्टी पुलिस की लगातार विशेष अभियान, अवैध कबाड पर बडी कार्यवाही,माजदा पिकप मे लोड कबाड सामान के साथ वाहन की जप्ति , पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल पाथुर के द्वारा जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारी को अवैध कबाड सामान परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे थाना सिरगिट्टी को 16 मार्च को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर गुम्बर पेट्रोल पम्प मेन रोड बिलासपुर के पास से माजदा मेटाडोर क्र. सीजी10एबी 0819 एवं सीजी10डीएल 8054 को रूकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद जुनैद पिता मोह. सलाम हुल्ला खान उम्र 49 वर्ष निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर एवं भोला विश्वकर्मा पिता घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर बताया जिन्होने अवैध कबाड वाहन मे लोड कर ब्रिकी हेतु रायपुर ले जाना बताया। आरोपियों द्वारा कबाड रखने के संबंध मे कोई दस्तावेज पेश नही कर सका। आरोपियों के कब्जे से माजदा मेटाडोर वाहन मे लोड लोहे के स्क्रेब, टीन, पुरानी एंगल, पाईप, पुरानी सरिया का कबाड सामान कुल वजनी 15530 कि.ग्रा. कीमती जुमला वाहन सहित 2,70000 रू. जप्त कर आरोपियों को धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि मे गिरफ्तार कर दिनांक 16.03.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक कमलेश्वर मिश्रा, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]