कांकेर। प्रदेशभर में आज 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना का टिका लगाने का काम शुरू हो चूका है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों में अपने टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखा। नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में आज से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें इस आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण के पहले दिन आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजापारा कांकेर के 20 बच्चों को टिका लगाया गया। इन बच्चों में सबसे पहले पिंकी यादव ने कोरोना का टिका लगवाया है। जिसके बाद लक्ष्मी मिश्रा, हर्षिता पटेल, अभिषेक बारिया, आदित्य दुबे, गौरव, सुशांत यादव, हिमांशी कश्यप, अनुराग सिंह ठाकुर, इशिका यादव, श्रेया साहू, योगिता नेताम, भावेश, हिमांशु, ललित चौहान, विकास यादव, भावेश वासनीकर, मीनाक्षी, सोनम, जयवर्धन इत्यादि के द्वारा कोविड टीकाकरण कराया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आई.के. सोम, बीएमओ डॉ. ओंकार सिंह पटेल, सुपरवाईजर चन्द्रिका यादव, यूनिसेफ जिला समन्वयक रेहाना तबासुम सहित मेडिकल अधीक्षक रवि सोनी भी उपस्थित थे।
प्रदेश में 13 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज से हुई है। इसके लिए पात्र लाभार्थी कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जा रहे है। प्रथम डोज के चार सप्ताह के बाद इसका द्वितीय डोज लगाया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया है।
[metaslider id="347522"]