सीआईएसएफ के जवान और उसकी पत्नी पर नाबालिक को प्रताड़ित करने के आरोप में दर्री पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध


संतोष गुप्ता ,कोरबा,15 मार्च (वेदांत समाचार)। एन.टी.पी.सी विद्युत संयत्र में सुरक्षा देने वाले सीआईएसएफ के जवान व उसकी पत्नी पर दर्री पुलिस ने मारपीट करने व प्रताड़ित करने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दरअसल सीआईएसएफ के एनटीपीसी बटालियन में पदस्थ संदीप उरांव व उसकी पत्नी जगरानी खाखा कैंप कालोनी में निवासरत है। व अपनी बच्ची के देखभाल के लिए परिचय की एक नाबालिक को अपने साथ रखे हुए थे।


जहा किसी उसे प्रताड़ित भी किया जाता था। जिस वजह से त्रस्त होकर उक्त नाबालिक बालिका कैंप परिसर से बाहर भाग निकल गई, जिसे आम लोगो ने अकेला देख 112 की टीम को सूचित कर दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा को भी इस बात से अवगत कराया। जिसको गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक इन्द्रनाथ नायक व अन्य सिपाहियो ने मामले की हकीकत जानते हुए। सीआईएसएफ के जवान और उसकी पत्नी पर आईपीसी की धारा 370,323 व 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।साथ ही शीघ्र ही गिरफ्तार किय।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]