स्पीकर डॉ. महंत ने ली चुटकी, ठहाकों से गूंज उठा सदन, जानिए क्या हुई ऐसी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) का आज आठवां दिन है, तो वहीं छठवीं बैठक जारी है। आज विपक्ष ने स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम (Dr. Prem Sai Singh Tekam) को जमकर घेरने का प्रयास किया और सवालों में फंसाया, जिसका सदन में स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) जवाब तो देते रहे, पर विपक्ष के हंगामे की वजह से उनकी निरंतरता नहीं बन पाई।

सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी। करीब 15 मिनट तक विपक्ष का हंगामा चला, इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सदन में दाखिल हुए, तो विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए और भी ज्यादा जोर से हंगामा शुरु कर दिया और फिर सदन से वॉक आउट (Walk Out) कर दिया।

विपक्ष का सत्तापक्ष के कार्यों और जवाबों को लेकर बहिर्गमन (Walk Out) होता रहता है, पर आज जब विपक्ष ने वॉक आउट (Walk Out) किया तो, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (Speaker Dr. Charan Das Mahant) के मुंह से बरबस ही निकल गया कि ‘मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के सदन में दाखिल होते ही उत्तेजना बढ़ जाती है, इसकी जांच कराई जानी चाहिए’। इसके बाद तो मानों वातावरण में भांग घुल गया था।

स्पीकर डॉ. महंत (Speaker Dr. Mahant) के यह कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंजने लगा। हालांकि डॉ. महंत ने सदन के भीतर पक्ष और विपक्ष के बीच के गर्मागर्म माहौल को शिथिल करने का प्रयास करते हुए चुटकी ली थी, लेकिन उनके कहे शब्दों के बाद ठहाकों से सदन गूंज उठा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]