कोरबा, 14 मार्च ( वेदांत समाचार )।कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के आगामी 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी हेतु रविवार को गहमागहमी भरे माहौल में चुनाव संपन्न हुआ। प्रातः से लेकर निर्धारित समय तक सदस्य मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। 732 में से 666 सदस्य मतदाताओं ने वोट डाले थे। इसके पश्चात शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। चुनाव परिणाम सामने आते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी ।
इस चुनाव में संजय जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने निवृत्तमान अध्यक्ष व प्रत्याशी गणेश कुलदीप तथा संतु साहू को शिकस्त दी है। संजय को 327 मत प्राप्त हुए हैं। इसी तरह युवा अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर को अधिवक्ताओं ने सचिव की कमान सौंपी है। नूतन को 307 मत प्राप्त हुए। इससे पहले कार्यकारिणी सदस्यों के प्रत्याशियों से मतगणना प्रारंभ हुई। इनमें हरिशंकर श्रीवास 420 मत, अंचला राठौर 398 मत, सावित्री धान्धी 393 मत, लीना साहू 367 मत, अमित कुमार साहू 329 मत व क्रांति कुमार श्रीवास 305 मत प्राप्त कर विजयी हुए।
महिला उपाध्यक्ष के लिये उत्तरा राठौर 392 मतों से चुनी गईं। उपाध्यक्ष पुरुष के लिए सुरेश शर्मा 242 मत से चुने गए। सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रवि भगत 283 मत प्राप्त कर विजयी हुए। ग्रंथालय सचिव के लिए कमलेश श्रीवास को 344 मत मिले।सह सचिव किरणभान शांडिल्य 353 मत प्राप्त कर विजयी हुए। कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक को 272 मत प्राप्त हुए।
[metaslider id="347522"]