पंकज कुमार को लोग एक एक्टर और लेखक के तौर पर जानते हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने करियर में एक नई पारी की शुरुआत की है म्यूज़िक के साथ। जी हां! पंकज कुमार जिन्हें उनके म्यूज़िक में टेस्ट और पॉपुलर सांग्स का हिस्सा बनने के लिए जाना जाता है अब वो खुद अपना एक म्यूज़िक लेबल लांच कर रहे हैं। राजस्थान म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्होंने अपने म्यूज़िक लेबल ‘ “लेबल बाय पीके” को लांच किया।
इस म्यूज़िक लेबल के लांच पर पंकज कुमार ने कहा,“मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट “लेबल बाय पीके” म्यूज़िक रिकॉर्ड लेबल को लांच करके बहुत ही उत्साहित हुं I मैंने इसमें अपना दिल और जान लगा दी है और उम्मीद है कि ये लोगों के दिलों को भी छू ले। ये म्यूज़िक से जुड़े हर बात के लिए एक खास प्लेटफॉर्म है। जिसमें ना सिर्फ म्यूज़िक होगा बल्कि म्यूज़िक बनाने की फ्रीडम होगी और जिसके वजह से ये ऑडिएंस को बेस्ट म्यूज़िक दे पायेंगे। तो “लेबल बाय पीके” म्यूज़िक के इस खुबसूरत सफर में हमारे साथ बनें रहिये और इसे एक ऐसी जगह बनाइये जहां म्यूज़िक बनाने वाले और सुनने वाले एक साथ आएं। आपको बता दें, इस म्यूजिक लेबल का पहला गाना “तलवार” और “मोगली” गाना जल्दी ही आने वाला है, इसके बाद पंकज कुमार के “लेवल बाय पीके” म्यूज़िक रिकॉर्ड लेबल के ज़रिये कई बड़े सिंगर्स के गाने लांच किये जाएंगे।
पंकज कुमार एंटरटेनमेंट कंटेंट और अपने लेबल के लिए डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट को मैनेज कर रहे हैं। साथ ही, आर्टिस्ट मैनेजमेंट, कंटेंट मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के काम को भी संभाल रहे है I पंकज कुमार बताते हैं, “कंपनी प्राइम कंटेंट क्रिएटर्स को मैनेज कर रही है। साथ ही ऑडियो और वीडियो के कंटेंट को मैनेज करने के लिए नए क्रिएटर्स को बोर्ड पर लाने की कोशिश की जा रही है। कंपनी का फोकस यूट्यूब म्यूजिक को अन्य स्ट्रीमिंग प्लेट्फार्म पर डिस्ट्रीब्यूट करना है, जिसमें अमेजॉन म्यूजिक,एप्पल म्यूजिक, गाना म्यूजिक, हंगामा म्यूजिक, यूट्यूब म्यूजिक, रेशों म्यूजिक आदि शामिल हैं।
[metaslider id="347522"]