महासमुंद 12 मार्च (वेदांत समाचार)। प्रार्थी ने थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ प्रदेश के अलग-अलग जगहों में एवं अन्य प्रदेशों में भी निवेशकों से जमा राशि में अधिक ब्याज एवं साढे पाॅंच वर्ष में दोगुना राशि मिलने का प्रलोभन देकर कंपनी में एजेंटों के माध्यम से राशि जमा करवा कर धोखाधडी किया गया है। प्रार्थी चन्द्रशेखर देवांगन पिता नंदकुमार देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जोगीडीपा पटेवा थाना पटेवा जिला महासमुन्द ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों के द्वारा अधिक ब्याज एवं साढे पाॅंच वर्ष में दोगुना राशि देने के ऐवज में मुझसे 3,87,200/- रूपये लेकर बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी बंद कर फरार हो गया है। जिस पर थाना पटेवा में बीएन गोल्ड रियन स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों एवं एजेंट के विरूध्द थाना पटेवा में अपराध/धारा 420, 34 भादवि एवं ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम पाबंधी अधिनियम 1978 की धारा 3,4,5,6 कायम कर विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ राज्य के अन्य जिलों में:- थाना राजेन्द्र नगर रायपुर, थाना बालोद, थाना गांधीनगर व थाना दरिमा अम्बिकापुर, थाना तार बहार बिलासपुर, थाना नांदघाट व सिटी कोतवाली बेमेतरा तथा अन्य राज्यों में:- थाना बडवानी व थाना सिटी कोतवानी सिहोर मध्यप्रदेश में भी उक्त कंपनी बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस थाना पटेवा के टीम को कंपनी के डायरेक्टर एवं एजेन्टों की पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना पटेवा की पुलिस टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु टीम का गठन किया। टीम के द्वारा छत्तीसगढ राज्य के सभी जिलो में एवं अन्य राज्यों में डायरेक्टरों एवं एजेंटों का मुखबिर लगाकर पता तलाश कर रही थी। कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बलजीत संधु जिला बलौदबाज़ार में है जिस थाना पटेवा की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला जेल बलौदा बाजार में निरुद्ध आरोपी बलजीत संधु पिता चरणजीत संधु निवासी ग्राम व पोस्ट पिन्डौरा निजरा थाना आदमपुर जिला जालंधर, पंजाब को गिरफ्तार किया गया उक्त कंपनी के बारे में पूछने पर बताया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हूॅ। जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पटेवा में अपराध/धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पूर्व में बीएन गोल्ड रियन स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों एवं एजेंट के विरूध्द 08 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीे विवेक शुक्ला मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक सुश्री कुमारी चन्द्राकर एवं थाना पटेवा पुलिस द्वारा की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. बलजीत संधु पिता चरणजीत संधु निवासी ग्राम व पोस्ट पिन्डौरा निजरा थाना आदमपुर जिला जालंधर, पंजाब।
[metaslider id="347522"]