स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं संरक्षा प्रति सजगता हमारा दायित्व है-बंजारा

0 डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, में राष्ट्रीय सरंक्षा सप्ताह का आयोजन

कोरबा,11 मार्च (वेदांत समाचार)। डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन 4 मार्च से 10 मार्च तक किया गया। राष्ट्रीय संरक्षा दिवस के अवसर पर सप्ताह भर चलेे कार्यक्रम का समापन एस.के.बंजारा, कार्यपालक निदेशक के मुख्य आतिथ्य चंचल पैकरा अति.मुख्य अभियंता (एस.एण्डएस.सी.), शैलेन्द्र शर्मा अति.मुख्य अभिं. (संचा.संधा.) कारखाना प्रबंधक के अध्यक्षता तथा अति.मुख्य अभियंता श्रीमती अंजना कुजुर रजनीश जैन अति.मुख्य अभि. (एफ.एम.) एवं श्रीमती राजेश्वरी रावत मुख्य अभिं. (टी.एस.एस.) के गरिमामय आतिथ्य में सपंन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री बंजारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संयंत्र एवं आवासों में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं संरक्षा के प्रति सजग रहना हमारा नैतिक दायित्व है। हमें कार्य के समय सुरक्षा के सभी उपकरणों का उपयोग करते हुये सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। शून्य दुघर्टना के लक्ष्य को प्राप्त करने प्राप्त करने के लिए सुरक्षा संस्कृति को अपनाते हुए अपने व्यवहार में सुरक्षा नियमों को अपनाकर संयंत्र के उत्पादन पर हम सभी को ध्यान देना होगा। उन्होंने दुर्घटना से देश समृद्धि में उत्पन्न अवरोध के संबंध में बताया। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि दुघर्टना से परिवार एवं संयंत्र प्रभावित होता है। अतः हम सुरक्षा नितियों को अपनाकर कार्य करें। इस अवसर पर श्रीमती श्रीमती अंजना कुजुर ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों को हम सभी को अवश्य अपनाना चाहिए। कोई भी कार्य करने से पहले सही जानकारी आवश्य लेना चाहिए।

श्री पैकरा ने कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सुरक्षा मापदण्डों को अपना कर जागरूक करते हुये कार्य करने अपील की। रजनीश जैन ने कहा कि संयंत्र में छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना होती है। उन्होने कहा संयंत्र में कार्य करने से पहले सुरक्षा उपकरणों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। श्रीमती राजेश्वरी रावत ने कहा सुरक्षा हम सभी के लिये अति आवश्यक है। सुरक्षा स्वंय की रक्षा का अभिन्न अंग है, सुरक्षा में लापरवाही बड़ी दुर्घटना को नेवता दे सकती है। अतः सुरक्षा को अनदेखा न करें।

इस अवसर पर नारा प्रतियोगिता में कार्मिक वर्ग में अनुराधा सिंह प्रथम, घनश्याम साहू द्धितीय, एच आर साहू तृतीय कविता प्रतियोगिता में विभाशु सिंह प्रथम,पवन दास द्वितीय,अशोक २ाुक्ला तृतीय रहे निबंध प्रतियोगिता में कार्मिक वर्ग में घनश्याम साहू प्रथम,आरती तिवार द्वितीय, बबुली चैधरी तृतीय, नारा प्रतियोगिता में ठेका श्रमिक वर्ग में रामचरण, श्रीकांत गुप्ता निबंध प्रतियोगिता में रामानंद कंवर प्रथम, विरेन्द्र कुमार राठौर द्वितीय, शिवप्रसाद आदित्य तृतीय एवं कविता प्रतियोगिता में विजय राठौर प्रथम,रवि कुमार साहू द्वितीय,हर्षा तृतीय तथा प्रशिक्षु वर्ग में श्वेता डहरिया को नारा एवं निबंध प्रतियोगिता में छबीलता डहरिया को पुरस्कृत किया गया।

श्री चंचल पैकरा ने सप्ताह भर चले राष्ट्रीय संरक्षा दिवस के कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा सभी की सहभागिता के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माया सिंह के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन आर.पी.टंडन अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में , शैलेष चैधरी कार्यपालन अभियंता , प्रणय शर्मा सहायक अभियंता का सहयोग सराहनीय रहा।