कोण्डागॉव पुलिस ने की अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 01 करोड़ 30 लाख रूपये का गांजा किया बरामद

0 हरियाणा के आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल।

0 मेटाडोर में वाटर मशीन के अंदर छूपाकर की जा रही थी गांजे की तस्करी

कोण्डागांव \ जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के आदेश से व अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एसडीओपी कोण्डागांव, निमितेष सिंह परिहार के पर्वेक्षण में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेत विशेष अभियान चलाते हुए नेशनल हाईवे 30 पर लगातार चेकिंग की जा रही है।

ट्रांसपोर्ट वाहनो की चेकिंग के दौरान 10 मार्च को मर्दापाल तिराहा चेक पोस्ट कोण्डागांव में नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रही एक संदिग्ध मेटाडोर टाटा कंपनी की 1010 CRX वाहन क्रमांक UP 83 AT 7538 को रोककर के चेक किया गया। मेटाडोर में बैठे संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछने पर ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतबीर उर्फ गुर्जर पिता मिलाराम उम्र 58 वर्ष जाति सांसी साकिन ग्राम बनियानी वार्ड क्रमांक 01 थाना कलानौर जिला रोहतक (हरियाणा) का होना बताया गया।

टाटा कंपनी का मेटाडोर वाहन के पीछे भाग डाला में एक लोहे का वाटर फिल्टर लिखा हुआ वाहन में लोड़ था मशीन में गांजा जैसे मादक पदार्थ की गंध आने पर पुलिस द्वारा मशीन खुलवाकर देखने पर मशीन के अन्दर भूरा रंग का सेलो टेप से लपेटा हुआ कुल 290 पैकेट को छिपा कर रखा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे मौके पर तौल करवाने पर गांजा का कुला मात्रा 648 किलोग्राम मिला जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 01 करोड 30 लाख रूपये कीमती को जप्त किया गया एवं आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व एवं वाहन क्रमांक UP 83 AT 7538 के दस्तावेज को जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आन्ध्र प्रदेश के विशाखापटनम के जंगलों से गांजा लेकर के हरियाणा की ओर जाना बताया गया।

आरोपी सतबीर उर्फ गुर्जर पिता मिलाराम उम्र 58 वर्ष साकिन ग्राम बनियानी वार्ड क्रमांक 01 थाना कलानौर जिला रोहतक (हरियाणा) के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92/22, धारा 20 (ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 11.03.2022 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

गिरफतार आरापी :- सतबीर उर्फ गुर्जर पिता मिलाराम उम्र 58 वर्ष जाति सांसी साकिन ग्राम बनियानी वार्ड क्रमांक 01 थाना कलानौर जिला रोहतक (हरियाणा)।

जप्त सामग्री :‘-

  1. 648 किलो गांजा,
  2. एक मेटाडोर वाहन,
  3. नगदी रकम 2000 रूप्ये,
  4. एक नग मोबईल। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव, उप निरीक्षक नरेन्द्र साहू, उपनिरी0 रवि पाण्डेय, स0उ0नि0 लोकेश्वर नाग, दिनेश डहरिया, पिताम्बर कठार, बाबू लाल राय, प्र0आर0 संतु राम नेताम, रमेश कुमार नेताम, आर0 प्रभुराम नेताम, आर बुद्धेश्वर नेताम, मोती लाल कंवार की भूमिका सराहनीय रही।