कोरबा 10 मार्च 2022/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पसान प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप तहसील और अस्थाई रोपणी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाज कराने आई महिलाओं से बात की तथा अस्पताल में मिलने वाली इलाज की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ बोडे ने अस्पताल में अतिरिक्त वार्ड और भवन मरम्मत की आवश्यकता के बारे में बताया।
इस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने अतिरिक्त वार्ड निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने और कार्य योजना बनाने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। श्रीमती साहू ने अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ, साफ-सफाई सुविधा एवं इलाज की सुविधा आदि के बारे में भी जानकारी ली।
पसान के अस्पताल भवन में आवश्यक मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने पसान में उप तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में मौजूद नायब तहसीलदार सोना राम साहू से राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को समाधान शिविर में निराकरण कराने के लिए ग्रामीणों से सर्वे कर आवेदन लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने पसान में स्थित अस्थाई रोपणी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रोपणी में तैयार किए जा रहे सागौन रूट, आंवला एवं शिशु आदि पौधों के रूट का अवलोकन किया। श्रीमती साहू ने बांस के पौधे रोपणी में तैयार करने और गौठानों वितरित करने के निर्देश मौके पर मौजूद वनमंडलाधिकारी कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव को दिए। उन्होंने कहा की गौठान में बांस उगाकर महिलाओं को बांस से बनने वाले उत्पादों से संबंधित आजीविका गतिविधियों में जोड़ा जा सकेगा। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर और एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा कौशल प्रसाद तेंदुलकर मौजुद रहे।
[metaslider id="347522"]