गुरू पर्व दर्षन मेला गिरौदपुरी में सतनामी समाज के युवाओं ने किया रचनात्मक एवं सराहनीय कार्य- मनीराम जांगड़े

कोरबा। परम पूज्य गुरू घासीदास बाबा जी के जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम में फागुन शुक्ल पक्ष के पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी को प्रतिवर्ष गुरू पर्व गुरू दर्षन मेला का आयोजन होता है। उक्त आयोजन में गत वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेष अध्यक्ष मनी राम जांगड़े के नेतृत्व में कोरबा जिले के सतनामी समाज के संर्वागीण विकास के प्रति सदैव समर्पित समाज के वरिष्ठ जनो के विषेष सहयोग से जोक नदी, छातापहाड़, पचकुंडी, मुख्य मंदिर, चरण कुंड एवं अमृत कुंड परिसर मंे विगत अनेक वर्षों से हमारे सतनामी के राज महंत एवं जिला महंत के द्वारा रात-दिन उक्त दर्षनीय स्थल में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्हे शाल, श्रीफल, धोती एवं सफेद गमछा भेंट कर सम्मान किए और उनका आर्षीवाद प्राप्त किया। इसी प्रकार ुफागुल शुक्ल पक्ष की सप्तमी को छातापहाड़ मुख्य मंदिर परिसर में आगंतुम संत समाज को गुरू घासीदास बाबा जी के सतनाम परसादी के रूप में लगभग बीस हजार प्रसाद वितरण किया गया।

                उक्त दर्षनीय स्थल में सेवा दे रहे समाज के संतो में सर्वश्री केषव चंद्र साधु, ब्रजलाल भारद्वाज, गणेषराम सतनामी, विजय गेंदले, संतराम टंडन, रामप्रसाद भारद्वाज, श्रवण कुमार घोंसले, सोनचंद जांगड़े, सतखोजन बंजारे सहित अन्य राजमंहत एवं जिला महंतो का सम्मान किया गया।

इसी प्रकार जोक नदी दर्षनीय स्थल में सेवा दे रहे संतराम टंडन जी ने समिति के पदाधिकारियों अवगत कराया कि इस नदी परिसर के समीप पचरी का निर्माण होना अति आवष्यक है चूंकि प्रतिवर्ष उक्त गुरू दर्षन मेला में बीस से 25 लाख दर्षनार्थी पहुॅचत हैं और नहाने की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उनकी उक्त समस्या को जगत गुरू रूद्र कुमार जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लिखित में पत्र देकर मांग की है कि उक्त जटिल समस्या के त्वरित निदान हेतु जिला प्रषासन को निर्देषित करें।

उक्त रचनात्मक एवं सराहनीय कार्य को आयोजित करने में सर्वश्री मनी राम जांगड़े प्रदेष अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति, अष्वनी कुमार, सुरेष धारी, राज महंत जे पी कोसले, साधुलाल मनहर, नरेन्द्र भारद्वाज, भुनेष्वर कुर्रे, धीरज कुमार आर्य, जी एल भारद्वाज, नरेष टंडन, अषोक पाटले, खोलबहरा रत्नाकर, दिनेष कुर्रे, सुरेन्द्र भारद्वाज, विषाल राम जनजान,अजीत कुमार जांगड़े, छबि कुमार कुर्रे, एस एल जोगी आदि कोरबा जिले के  वरिष्ठ सतनामी समाज के नागरिकांे का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]