नई दिल्ली 09 मार्च (वेदांत समाचार)। रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच आज घरेलू शेयर बार में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 369 अंकों की तेजी के साथ 53793 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 222.07 अंक ऊपर 53,646.16 के स्तर पर था तो 46.20 अंकों की बढ़त के साथ 16,059.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्ट टॉप गेनर में आज शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स, इन्फोसिस, सनफार्मा, डॉक्टर रेड्डी और टाइटन जैसे स्टॉक्स थे, वहीं लूजर में एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, आईसीआईसी बैंक, श्रीसीमेंट और एस्कार्ट्स।
बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चार कारोबारी सत्रों के बाद मंगलवार को बढ़त लेने में सफल रहे। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और रियल्टी कंपनियों को मिले समर्थन से बाजार में यह तेजी आई। तीस शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स की शुरुआत कमजोर रही।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से यह एक समय 581.93 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,260.82 अंक पर आ गया था।
हालांकि, इस स्तर पर बाजार को फिर समर्थन मिला और सेंसेक्स 53,484.26 अंक की ऊंचाई तक जा पहुंचा। कारोबार के अंत में यह 53,424.26 अंक पर बंद हुआ जो पिछले दिवस की तुलना में 581.34 अंक यानी 1.10 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 115.75 अंक की गिरावट पर रहा। दिन भर रही उठापटक के बाद यह 16,013.45 अंक पर बंद हुआ जो 150.30 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है।
सोमवार को सेंसेक्स में 1,491.06 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई थी जबकि निफ्टी ने 382.20 अंक का गोता लगाया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से सन फार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब और इन्फोसिस के शेयर 3.99 प्रतिशत तक की बढ़त पर रहे।
वहीं टाटा स्टील, नेस्ले, टाइटन कंपनी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.46 प्रतिशत की तेजी पर रहा जबकि स्मॉलकैप में 1.33 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
[metaslider id="347522"]