पॉलिटेक्निक हॉस्टल में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र झुलसे; दो की हालात गंभीर

बुलंदशहर के एक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Govt. Polytechnic College) के हास्टल में बड़ा हादसा हो गया (Fire Incident). यहां डिबाई थाना एरिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हास्टल की रसोई में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई (Gas Cylinder Blast). जिसके बाद सिलेंडर फट गया. जिससे तेज धमका हुआ. घटना में लगभग डेढ़ दर्जन स्टूडेंट्स झुलस गए. घटना की खबर मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्रों की नाजुक हालत को देखते हुए सभी को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया कि सभी छात्र से 70 फीसदी तक झुलस गए हैं.

जानकारी के अनुसार, डिबाई स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हास्टल की रसोई में कुक खाना बना रहा था. उसी दौरान अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली. वहां मौजूद कुक और छात्रों ने आग बुझाने किया प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती ही चली गई. जिसके बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जिसकी चपेट में छात्र भी आ गए. इस घटना में 15 के करीब स्टूडेंट्स घायल हो गए, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. जहां सभी स्टूडेंट्स को अलीगढ़ मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.

वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गया है. अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए छात्रों को देखने के लिए है मेरठ के डीआईजी और बुलंदशहर के जिला अधिकारी सीपी सिंह सहित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां घायल छात्रों का हालचाल जाना साथ ही डीएम ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से छात्रों की देखरेख एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.

बुलंदशहर के जिला अधिकारी सीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्रों को इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर सभी छात्र खतरे से बाहर है, इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है और सभी छात्रों का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा. वहीं घटना के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद वह अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां घायल छात्रों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि अचानक खाना बनाते समय धमाका हो गया था जिसमें एक दर्जन के करीब छात्र घायल हुए है जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]