बस्तर में दो बार पुलिस-नक्सली के बीच जबरदस्त मुठभेड़, कई माओवादियों के घायल होने की खबर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ( bijapur)और दंतेवाड़ा (dantewada)जिले की सरहद पर बैलाडीला की पहाड़ी के पीछे पुलिस और नक्सलियों के बीच 2 अलग-अलग समय पर जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दोनों बार जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल हो गए। हालांकि जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने जवानों पर UBGL और रॉकेट लॉन्चर(rocket launcher) से हमला किया था। लेकिन, जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन( joint operation) चलाया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के पीछे लोहागांव, करका, मुतवेंडी, कावड़ गांव, पुसनार, बुरजी कुर्विश, हिरमा गुंडा में भारी संख्या में नक्सलियों ( naxali) मौजूदगी है।

5 मार्च को भी नक्सलियों( naxali) के साथ जवानों की मुठभेड़

माओवादियों के पीछा करते हुए जवान आगे बढ़े। फिर 5 मार्च को बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। यहां पुसनार के टेकामेट (tekamet)इलाके में माओवादी घात लगाकर बैठे हुए थे। जब जवान पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग( firing ( करनी शुरू कर दी। हालांकि यहां भी जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]